Mahindra XUV 700: Mahindra हमेशा से भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की Launch करती आई है। फिर से एक बार SUV Segment में धूम मचाने के लिए भरोसेमंद Brand महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय Mahindra XUV700 को लांच कर दिया है। कंपनी के द्वारा इस XUV को इतनी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है कि आम आदमी भी इसको आसानी से खरीद सकता है।
सबसे बड़ी खासियत है कि नई XUV700 अब 25 kmpl तक का Mileage क्लेम करती हैं यानी Fuel Economy और Performance दोनों का बेहतरीन कॉन्बिनेशन देखने के लिए मिलेगा साथ ही इस समय भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा और टाटा जैसी लक्जरी ब्रांडेड कंपनियों से होने वाला है।

Mahindra XUV 700
इसके डिजाइन की बात की जाए तो नई XUV700 पहले से ज्यादा Stylish और Modern देखने के लिए मिलती हैं महिंद्रा का Signature Chrome Grille तथा तेज एलईडी हेडलैंप्स और स्लीक टेललाइट्स दिए गए हैं साथ ही प्रीमियम अलॉय व्हील और एरोडायनामिक बॉडी स्ट्रक्चर मिलेगा जो इसको मस्कुलर और बोल्ड SUV लुक ऑफर करते हैं इसके इंटीरियर में भी पूरी तरह से री-डिज़ाइन की गई है तथा इसके डैशबोर्ड में डुअल-स्क्रीन सेटअप, प्रीमियम लेदर सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग शामिल किया गया है।
Mahindra XUV 700 – इंजन
पावर के मामले में बेस्ट बनाने के लिए Mahindra ने इसे दो Engine Options दिए हैं जिसमें 2.0-Litre Turbo Petrol Engine और 2.2-Litre mHawk Diesel Engine मिल जाएगा दोनों ही इंजन Update किए गए हैं और इस से इनके माइलेज एफिशिएंसी में काफी वृद्धि हुई है कंपनी क्लेम करती है कि यह लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज देती है जो Segment की SUVs के लिए काफी इस इंप्रेसिव माना जाता है।
Mahindra XUV 700 – फीचर्स
Features की लिस्ट इतनी पावरफुल है कि यह लग्जरी गाड़ियों को भी बड़े आराम से टक्कर दे देती है इसके साथ AdrenoX AI सिस्टम मिलने वाला है जिसमें स्मार्ट वॉइस कमांड सपोर्ट शामिल किया गया है साथ ही डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले और लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) सेफ्टी और ऑटो पायलट जैसी सुविधाएं मिल जाएंगे इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 7-सीटर ऑप्शन मिल जाता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके साथ 7 तक एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है।
Mahindra XUV 700 – कीमत
यह सभी फीचर से सुनिश्चित करते हैं की लंबी यात्रा से लेकर भारी ऑफ रोडिंग तक महिंद्रा की यह गाड़ी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होती है कीमत की बात की जाए तो वर्तमान समय में आम नागरिक भी Mahindra की नई XUV700 को आसानी से खरीद सकता है भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (Ex-showroom) रखी गई है तथा टॉप मॉडल की कीमत 22 लाख तक पहुंच जाती हैं हालांकि Base Models में भी Company ने 25 kmpl Mileage और कुछ Smart Features Include किए गए हैं।